
(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)
सी.एम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर के लिए रवाना हुए। उनका आगमन शाम 4 बजे के आसपास गोरखपुर एयरपोर्ट पर हुआ । एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई । लगभग 20 पॉइंट पर उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। सी.एम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार गोरखपुर आ रहे हैं। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया।गोरखनाथ मंदिर में पहुंचने पर पुष्प वर्षा से सीएम योगी का स्वागत किया गया। गोरखपुर के लोग मंदिर निर्माण में गोरक्ष पीठ की महती भूमिका को लेकर उनका स्वागत करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी के समाधि मंदिर में श्री रामनामी चुनरी ओढ़ाई।
राम मंदिर निर्माण में महंथ दिग्विजय नाथ जी, महंथ अवेद्यनाथ जी और CM योगी की रही है अहम भूमिका।
राम मंदिर निर्माण में गोरक्ष पीठ की महती भूमिका रही है। महंथ दिग्विजय नाथ जी, महंथ अवेद्यनाथ जी और सी.एम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए हैं। इसी के चलते उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधे गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। वहां वह रात्रिविश्राम करेंगे। दूसरे दिन सुबह वह मंदिर में पूजा-पाठ के बाद जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे।
सी.एम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विश्वविद्यालय में युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे। इसके अलावा वह वहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। सी.एम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उनके आगमन के लिए सड़कों और चौराहों को सजाया जा रहा है।