उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 314 करोड़ की लागत से शारदा नदी के धनाराघाट पर बनेगा 3.200 किमी लंबा पुल

By | January 29, 2024

(रिपोर्ट – धर्मेंद्र सिंह)

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शारदा नदी के धनाराघाट पर 314 करोड़ की लागत से 3.200 किमी लंबा पुल बनाया जाएगा। इस पुल के बनने से पीलीभीत जिले के 22 गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। साथ ही, इस पुल से पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा भी आसान हो जाएगी। पुल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। पुल का निर्माण दो साल में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। पुल के बनने से पीलीभीत जिले के 22 गांवों के लोगों को शारदा नदी को पार करने में परेशानी नहीं होगी। वर्तमान में इन गांवों के लोग शारदा नदी को पार करने के लिए नाव या नाव की सहायता लेते हैं। पुल के बनने से इन गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद और भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के आग्रह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुल निर्माण और एप्रोच मार्ग की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इसके बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पुल के बनने से पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा भी आसान हो जाएगी। वर्तमान में नेपाल की यात्रा करने के लिए लोगों को शाहजहांपुर के खुटार या लखीमपुर खीरी के मैलानी होकर जाना पड़ता है। पुल के बनने से लोग सीधे नेपाल की यात्रा कर सकेंगे। पुल के निर्माण से पीलीभीत जिले के लोगों को आर्थिक लाभ भी होगा। पुल के निर्माण के दौरान और बाद में लोगों को रोजगार मिलेगा। पुल के बनने से जिले में व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पुल के निर्माण का स्वागत करते हुए पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने कहा कि यह पुल पीलीभीत जिले के लोगों के लिए एक वरदान है। इस पुल के बनने से लोगों को आवागमन में आसानी होगी और पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा भी आसान हो जाएगी। वहीँ पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि इसी वर्ष पूरनपुर-खजुरिया रोड पर पुल का निर्माण शुरू होने का कर रहे हैं प्रयास। पुल बनने से आसान हो जाएगी पड़ोसी देश नेपाल की डगर।