काँग्रेस ने किया तुगलक रोड चुनावी घोटाला – मोदी

By | April 11, 2019

यूं तो आपने कई घोटाले के नाम सुने होंगे … जैसे चारा घोटाला , 2 G स्पेक्टृम घोटाला , राष्ट्रमंडल घोटाला …पर अब इसमे  एक नयी कड़ी  जुड़ गयी है ,तुगलक रोड चुनावी घोटाला  ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मे अपनी रैली मे सीधा काँग्रेस पर हमला बोला … उन्होने कहा कि अगर जनता मुझे इस बार मौका देती है तो काँग्रेस नेताओ को जेल के दरवाजो तक पहुचा दूंगा ।

मध्य प्रदेश समेत कई बड़े राज्यो मे हाल ही मे  हुए घोटालो का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि 281 करोर रुपये का घोटाले का ज़िक्र करते हुए उन्होने कहा कि अब काँग्रेस ने एक नए घोटाले को अंजाम दिया है जिसका नाम है  ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाला ‘ इसमे गरीबो , गर्भवती  महिलाओ , बच्चो के पोषण आहार का पैसा लूटा गया ।साथ ही मोदी ने बोला  कि कर्नाटका पहले काँग्रेस का एटीएम था पर अब उसका नया एटीएम है मध्य प्रदेश ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply