देखी गयी ब्लेक होल की एक्सक्लूसिव तस्वीर …

By | April 11, 2019

ब्लेक होल जहा से कोई वापस नहीं आता … ऐसी जिस से प्रकाश भी वापस नहीं आता एसकी एक सीमा होती है ॥ जिसके आस – पास अगर कोई भी पिंड घूमता है तो उसका वापस आना  नामुमकिन सा है ।

ऐसे ही सरंचना बुधवार को पहली बार  लोगो को देखने को मिली  । जी हा ये ऐतिहासिक घटना बुधवार को हुई  । वह पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक दिन था । वॉशिंग्टन और शंघाई जैसे बड़े देशो ने सबसे पहले इस  तस्वीर को पहले लॉंच किया । सारी तस्वीरे टेलेस्कोप के मदद से खीची गयी ।

यह ब्लाक होल धरती से 5 .4 करोर sq मीटर दूर एम गैलेक्सी मे मौजूद है । वैज्ञानिको ने एम – 87 गैलेक्सी मे मौजूद ब्लेक होल की तस्वीरे जारी की । ये लगबघ धरती से 5.4 करोर प्रकाशवर्ग दूर है ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply