यूपी की 8 समेत 91 सीटो पर आज होगा मतदान ….

By | April 11, 2019

आज  पहले चरण के चुनाव मे लगबग 18 राज्यो और और दो केंद्र शाषित प्रदेशों  मे चुनाव होगा । आज तय होगा कि यूपी की  8 और बिहार की 4 सीटो पर कौन होगा विजयी  ।

इस बार लगबग 90 करोड़  मतदाता वोट डालेंगे , कुछ जगहो पर 4 , कुछ जगहो पर 5 , तो कुछ जगहो पर 6 बजे तक मतदान  होंगे । प्रदेश के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियो ने लोकसभा चुनाव तक शांत बने रहने और नतीजे आने के बाद  फिर से आंदोलन का बिगुल फूकने का निर्णय लिया है । नयी कार्यकारिड़ि की पहली बैठक मे ही राज्य सरकार को समस्यायों से अवगत कराया जाएगा ।  

Category: Uncategorized

Leave a Reply