
(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)
मेरठ के आईआईएमटी समूह के पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज ने अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान पर मन्दिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एक अनूठा आयोजन किया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में श्रीरामचन्द्र जी की 108 फीट ऊंची आकृति (धरातल पर) मानव श्रृंखला द्वारा बनाकर लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का प्रयास किया। इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित छात्र-छात्राओं का सैलाब सुबह से ही कैलाश प्रकाश स्टेडियम में उमड़ना शुरू हो गया था। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम के नारे लगाते हुए छात्रों ने पूरे कैलाश का स्टेडियम को इस नारे के साथ गूंजा दिया।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगश मोहनजी गुप्ता व प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता करूणेश नंदन गर्ग, कमल दत्त शर्मा, विकास अग्रवाल का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। शंखनाद होते ही विद्यार्थियों ने प्रभु श्रीराम की आकृति बनानी शुरू की तो स्टेडियम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। एलईडी पर प्रभु श्रीराम की आकृति बनते देख दर्शक श्रद्धाभाव से भर गये। इस अनूठे नजारे को देख सब अपने आपको गौरवशाली महसूस कर रहे थे।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगश मोहनजी गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता करूणेश नंदन गर्ग, कमल दत्त शर्मा, विकास अग्रवाल ने ध्वज पताका और तिरंगा हाथों में लेकर छात्रों द्वारा बनायी प्रभु श्रीराम की आकृति की परिक्रमा की। छात्रों के द्वारा भरत मिलाप और राज्याभिषेक की सजीव प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने इस दिन को गौरवांन्वित करने वाला बताते हुए कहा, श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं। अयोध्या में 500 सालों के इंतजार के बाद श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है जिसमें रामलला के शुभ आगमन के अवसर पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश भर में भगवान श्री राम के स्वागत में इस तरह के तरह-तरह के कार्यक्रम किया जा रहे हैं। मगर छात्रों के साथ इस तरह का कार्यक्रम अपनी एक अनूठी पहल है और आईआईएमटी समूह इसके लिए बधाई का पात्र है। आईआईएमटी समूह का यह प्रयास सराहनीय है। यह कार्यक्रम छात्रों के मन में देशभक्ति और संस्कृति के प्रति प्रेम जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह कार्यक्रम देश भर के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। समाचार भारती उम्मीद करता हूं कि आईआईएमटी समूह भविष्य में भी इस तरह के सराहनीय कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।