खबरे संक्षेप में – समाचार भारती।

By | January 15, 2024

 

1. रविवार को अयोध्या दौरे पर रहें सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी और राम लला के  दर्शन किये। लता मंगेशकर चौक के पास सफाई अभियान का भी हिस्सा बने। 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा सफाई अभियान। प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर डिजिटल टूरिस्ट ऐप को भी लॉन्च किया।

2. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी सरकारी कार्यलय/ आफिस थाना परिसर व अन्य जगहों पर चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान। रविवार 11 बजे से लेकर 12 बजे तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने अपने सभी स्टाफ के साथ थाना परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान।

3. दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत की। मंदिर में पोछा और सफाई करके स्वच्छता का दिया संदेश। सभी लोगों को धार्मिक ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों पर सफाई के लिए की अपील। कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सवाल पर बोले बृजेश पाठक ने कहा पीएम मोदी ने गरीबों और सभी वर्गों के लिए काम किया है और तीसरी बार भी पीएम मोदी चुनाव जीत कर जनता के बीच आएंगे।

4. अगर गठबंधन में शामिल होने पर बात बन जाती है तो मायावती सोमवार को अपने जन्मदिन पर ही बड़ा एलान कर सकती हैं।  इसके लिए बीएसपी की ओर करीब 30 सीटों पर शर्त रखी जा सकती है। 30 सीटों में दस सीटें वो होंगी जिनपर बीएसपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।  इनमें लालगंज, श्रावस्ती, जौनपुर, नगीना, अमरोहा,सहारनपुर, बिजनौर, गाज़ीपुर, घोसी और अमरोहा सीट है जहां 2019 में बीएसपी जीती थी. इसके अलावा पार्टी संभल, रामपुर, आजमगढ़, बांदा, मछलीशहर और फतेहपुर सीट शामिल है।

5. बार काउंसिल ऑफ यूपी के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख 22 जनवरी को सभी अदालतों में अवकाश घोषित करने की मांग की।

6. हापुड़ -लेखपाल के सहायक की रिश्वतखोरी का वीडियो का मामला- लेखपालों को बचाने के लिए CO आशुतोष का उत्पीड़न, फौरी जांच पर CO ने SDM से किया कार्रवाई से इंकार। जांच रिपोर्ट लौटाने से भड़के एसडीएम अंकित कुमार वर्मा PWD ने CO को आवास खाली करने का नोटिस दिया।  बिजली विभाग से SDM ने CO के घर पड़वाया छापा, स्थानीय निकाय के सफाईकर्मी को काम करने से रोका गया लेखपाल के खिलाफ अभी तक नहीं कराई एफआईआर। तहसीलदार की फौरी जांच पर लेखपालों को क्लीनचिट की साजिश। सहायक के जरिए रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल है गढ़मुक्तेश्वर के SDM, CO का करवा रहे हैं उत्पीड़न।

7. घने कोहरे का कहर, इंदिरा नहर में जा गिरी तेज रफ्तार कार कार में बैठे दो लोग हादसे के बाद से लापता, किसी तरह तैरकर आए बाहर।
कार सवार तीन युवक तैरते हुए नहर के किनारे पहुंचे और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला। बाराबंकी जिले में देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के पास हुआ हादसा।

8. मेरठ समेत पश्चिम यूपी में जबरदस्त घना कोहरा। मेरठ और मुज्जफरनगर में जबरदस्त घना कोहरा, पाला पड़ना भी शुरू। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो। कड़ाके की ठंड से लोगों के हड्डियों में भी कंपकंपी।

9. मशहूर शायर मुनव्वर राणा का हुआ निधन। काफी लंबे से समय से चल रहे थे बीमार शायर मुनव्वर राणा। संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले मुनव्वर राणा नहीं रहे। 71 साल की उम्र मे ली अंतिम सांस।

10. कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूल 16 जनवरी तक रहेंगे बंद, इंटरमीडिएट के बच्चों के लिए 10 से 3 की क्लासेस होगी, यूनिफॉर्म की बाध्यता ठंढ को देखते हुए अभी समाप्त की गई है,और स्कूल प्रशासन को ठंड से बचने के लिए बचाव के उपाय करने होंगे