
(रिपोर्ट – अदिति सिंह)
अयोध्या. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के लोकार्पण के बाद देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं। इन श्रद्धालुओं को अयोध्या के इतिहास और वर्तमान स्वरूप के बारे में जानकारी देने के लिए 22 प्रशिक्षित गाइडों को लाइसेंस और पहचान पत्र वितरित किए गए हैं। इन गाइडों को मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म मैनेजमेंट लखनऊ से विभिन्न भाषाओं में प्रशिक्षित किया गया है। इनमें 47 गुजराती, 39 तेलगू, 27 बंगाली, 23 नेपाली भाषा के गाइड शामिल हैं। इसके अलावा कुछ गाइड मराठी, पंजाबी, सिन्धी, तमिल, कन्नड़, फ्रेंच, रसियन और कोरियाई भाषा में भी संवाद कर सकते हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इन गाइडों को 10 वर्ष के लिए लाइसेंस जारी किया गया है। इन गाइडों को टूरिस्ट गाइड के रूप में रोजगार के साथ आमदनी भी होगी।प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा धर्मार्थ कार्य श्री मुकेश मेश्राम ने कहा कि पर्यटन विभाग ने अयोध्या के बारे में सम्पूर्ण इतिहास की जानकारी देने के लिए इन गाइडों को तैयार किया है। इन गाइडों से दर्शनार्थियों को सुविधा होगी। इस अवसर पर निदेशक पर्यटन श्री प्रखर मिश्र तथा उपनिदेशक मुख्यालय श्री कल्याण सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। यह निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने में महत्वपूर्ण कदम है।