राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 30 हजार से अधिक लोगों ने लिया मतदान करने का संकल्प – कुशीनगर।

By | January 25, 2024

संजय चाणक्य (ब्यूरो-चीफ)

कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा लोकतंत्र के महापर्व मे सभी की भागीदारी जरूरी है। राष्ट्र निर्माण मे हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिले के सभी युवा अपने-अपने गांव व मोहल्लों में सौ फीसदी मतदान के लिए लोगो को प्रेरित करे। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से स्वप्रेरित होकर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। जिलाधिकारी गुरुवार को जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित बुद्धा पार्क मे आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने मे हम अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को सफल, निष्पक्ष, पारदर्शी बनाने के लिए बढ़चढ़ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इस महापर्व को सफल बनाने के लिए सभी का सार्थक सहयोग जरूरी है।उन्होंने तल्ख लहजे मे कहा कि चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता प्रभावित करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जायेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी बुद्धा पार्क का निरीक्षण किये। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगो से संवाद कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर प्रण ले कि जब भी मतदान हो शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाए और जनपद के मत प्रतिशत को बढ़ाकर एक रिकॉर्ड कायम करें। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि कुशीनगर के मतदाता बहुत जागरूक है, सभी लोग बढ़ चढ़ कर इस महापर्व में प्रतिभाग करे। उन्होंने मतदान के लिए अर्हता रखने वाले नये मतदाताओं से अपना और अपने परिवार के अन्य सदस्यों का जिनका नाम मतदाता सूची मे नही है उन सभी का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की। इसी कडी में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने मतदान के लिए आस पास के लोगो को जागरूक करने व जनपद मे मत प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तीस हजार से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए एक साथ शपथ दिलाई।

” हम शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ” पडरौना नगर के हनुमान इंटर कॉलेज, भारतीय इंटर कॉलेज, शकुंतला इंटमेडियेट कॉलेज , उदित नारायण इंटर कॉलेज के अलावा कुशीनगर के छात्र छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाट्य मंचन प्रस्तुत कर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस दरम्यान स्थानीय कलाकारों ने अपनी मधुर संगीत से शमा बांधे रखा। ईडीसी सेंटर पर ईवीएम मशीनों से वोट डालकर जानकारी दी गई तथा वीवीपीएटी मशीन से उसका मिलान कर सत्यापित कराया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर तथा बुद्धा पार्क के ईद गिर्द करायी गयी खूबसूरत वॉल पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्री एनसीसी कैडर और स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा तैयार किया गया मनमोहक भारत का चित्र अनेकता में एकता और अखंडता का संदेश दे रहा था। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, डीआईओएस रविंद्र कुमार, बीएसए राम जियावन, उप जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद जफर, कोषाधिकारी परशुराम ओझा, अपर सूचना अधिकार राहुल कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, निर्वाचन कार्यालय के समस्त कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, शिक्षक शिक्षिकाए, एनसीसी स्काउट गाइड, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।