
(रिपोर्ट – सिमरन जोशी)
लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की याद में अटल राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण बसंतकुंज में 65 एकड़ में किया जा रहा है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल में एक बड़ा मंच बनेगा। इसमें 3000 क्षमता का ओपनएयर थियेटर, म्यूजियम, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से जुड़ी स्मृतियां होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को इस प्रेरणा स्थल का लोकार्पण कर सकते हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर से ही उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी विभागीय फाइलों का भी निपटारा कर रहे हैं। इस वक्त हेलीपैड, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विशाल कांस्य की प्रतिमाओं को लगाने का कार्य चल रहा है।
एलडीए ने शेष निर्माण कार्य को 15 दिन में पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले चार दिनों से अधिकारीगण अटल राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डेरा डाले हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का पूरा कार्य 20 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री 22 फरवरी को ब्रेकिंग ग्राउंड सेरेमनी में भाग लेंगे, और उसी दौरान राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण भी कराने की योजना है। यह प्रेरणा स्थल अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन और विचारों को समर्पित होगा। यहां एक संग्रहालय, पार्क और विभिन्न प्रदर्शनियां होंगी जो आगंतुकों को अटल जी के जीवन और उपलब्धियों से परिचित कराएंगी। यह निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण अवसर होगा और अटल जी के प्रशंसकों के लिए एक भावुक क्षण होगा।