फिटनेस के लिए फायदेमंद हैं ये 9 एक्टिविट, बिना जिम के बनती है बॉडी

By | March 3, 2019
सेहत पाने के लिए वर्कआउट सबसे अच्‍छा उपाय हैं। लेकिन, कम समय में बेहतर परिणाम पाने हों, तो कुछ खास फिटनेस कार्यक्रम आजमाने चाहिये। यहां जानिये दस ऐसे व्‍यायाम जो आपको कम समय में ज्‍यादा कैलोरी बर्न करने में मदद करेंगे। 

छोटे लेकिन कारगर वर्कआउट

क्‍या आपने सात मिनट में वर्कआउट के बारे में सुना है? या आप तबाता से परिचित हैं? ये दोनों व्‍यायाम पद्धतियां आपको कम वक्‍त में बेहतर सेहत देने का दावा करती हैं। इसमें आप अपनी क्षमता को लगातार बढ़ाकर कड़े से कड़ा व्‍यायाम करते हैं। और यदि आप अब भी मनचाही शेप में नहीं पहुंच पाये हैं, तो आपको ये व्‍यायाम जरूर ट्राई करने चाहिये।

एडवेंचर रेस

केवल फिट और निडर लोग ही इस प्रकार की दौड़ का हिस्‍सा बन सकते हैं। इसमें आपको मिट्टी में रेंगना, दीवारें कूदना और बर्फीले पानी में तैरने जैसे काम करने पड़ सकते हैं। इसकी तैयारी के लिए कम से कम आठ हफ्ते तक स्प्रिंट, स्‍कावट्स, पुश-अप और वेट ट्रेनिंग करें। एक्‍सरसाइज के बीच थोड़ा आराम भी करते रहें।

व्‍यस्‍कों के लिए स्‍पोर्ट्स लीग

अपने वर्कआउट में थोड़ी टीम भावना लाइए। इसके लिए आप एक रिक्र‍िएशन लीग का हिस्‍सा बन सकते हैं। आप टेनिस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्‍केट बॉल या अन्‍य किसी खेल का हिस्‍सा बन सकते हैं। इससे न केवल आप खेल का आनंद उठा सकते हैं, बल्कि इससे आपकी वर्जिश भी हो जाएगी।

स्पिन क्‍लास

यह व्‍यायाम का अच्‍छा तरीका है। इनमें से कुछ में आप अपने दोस्‍तों के साथ प्रतिस्‍पर्धा भी कर सकते हैं। कई कार्यक्रमों में शरीर के ऊपरी हिस्‍से के वजन का इस्‍तेमाल किया जाता है। कुछ स्‍पिनिंग स्‍टूडियो में साइक्लिंग के साथ योग और पिलाते एक्‍सरसाइज की जाती हैं।

जुम्‍बा: डांस फिटनेस

जुंबा वर्कआउट यानी पार्टी का मजा। ऊर्जा और रोमांच से भरपूर यह डांस फिटनेस क्‍लास लातिन अमेरिकी देश ब्राजील से निकलकर अब अंतरराष्‍ट्रीय पहचान बना चुकी है। इसके जरिये आप किक बॉक्सिंग अथवा स्‍टेप एरोबिक्‍स से ज्‍यादा कैलोरी बर्न कर सकते हैं। जुंबा स्‍टेप्‍स में जुंबा की क्षमता को बढ़ाया जाता है ताकि इससे टांगों की अच्‍छी तरह कसरत की जा सके।

स्प्रिंट ट्रायथलन

ट्रायथलन में प्रतिभागी को तैराकी, साइक्लिंग और दौड़ तीन प्रकार के खेल करने होते हैं। लेकिन, अगर आपके पास इतना वक्‍त नहीं है, तो आप इसका छोटा रूप आजमा सकते हैं। स्प्रिंट ट्रायथलन में आधा मील की तैराकी, 12 मील साइकिल चलाना और तीन मील की दौड़ शामिल होती है। ट्रायथलन रिले में टीम इस टास्‍क को पूरा करने के लिए मिलकर काम करती है। लेकिन, इस व्‍यायाम को शुरू करने से पहले अपनी स्‍वास्‍थ्‍य जांच अवश्‍य करवा लें।

बैले बेरे क्‍लास

इससे आपकी पेट, बाजु और टांगों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। इसे करने के लिए अपनी एडि़यां जोड़कर व पंजे खोलकर खड़े हो जाएं। इसके बाद अपने घुटनों को मोड़ें। जैसे-जैसे आप नीचे जाएं अपनी इनर थाइज को सिकोड़ें।  अपने घुटनों को पंजों के ऊपर ले आएं। इसके बाद सीधे खड़े हो जाएं। आप यू-ट्यूब पर इसके वीडियो देखकर इसे फॉलो कर सकते हैं।

क्रॉस फिट

इस कड़ी क्षमता वाले व्‍यायाम से आप हर मिनट 15 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं। इसमें स्‍कावट्स, पुशअप्‍स, जिमनास्टिक, तेज दौड़ और वेट लिफ्टिंग का सही मेल होता है। इस कड़े व्‍यायाम से चोट लगने का खतरा भी होता है। इसलिए इसे करते हुए अतिरिक्‍त सावधानी बरतें।

Category: Uncategorized

Leave a Reply