मौसम विभाग का अलर्ट: उत्तर भारत में बर्फबारी और तूफान की संभावना, राजस्थान में अगले चार दिन रहेंगे भारी !

By | February 3, 2019

नई दिल्ली। सर्दी कम होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। अगले सप्ताह में सर्दी का सितम यूं ही जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की माने तो अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी होने का अनुमान है। जिसका सीधा असर शेखावाटी में देखने को मिलेगा। शीतलहर के साथ इस दौरान धूप खिलने के आसार भी बेहद कम रहेंगे। ऐसे में शेखावाटी के लोगों को तेज ठंड से ठिठुरना पड़ सकता है। शनिवार की बात करें तो फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई लेकिन दिनभर गलनभरी हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सीकर सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। दिन में जबरदस्त शीतलहर चलने से गलन और ठिठुरन का अहसास रहा। जिससे सुबह 10 बजे तक दृश्यता में काफी कमी रही। बादलों की वजह से धूप नहीं खिल पाई है। उस पर शीतलहर का प्रकोप भी जारी है। नम हवाओं से बढ़ी ठंड से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। जगह जगह लोग गर्म कपड़ों में लदे होने के बावजूद भी आग जलाकर सर्दी से बचने का जुगाड़ करते नजर आ रहे हैं। फतेहपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया।

आठ दिन बाद बसंत पंचमी
बसंत पंचमी दस फरवरी को है और बसंत पंचमी पर मौसम बदल जाता है। इस बार बसंत पंचमी में आठ दिन बचे हुए हैं लेकिन हवा में नमी की मात्रा कम नहीं हो रही है। मौसम विभाग की माने तो इस बार तेज सर्दी का दौर दो माह तक रहा है। 15 जनवरी के बाद औसत नमी की मात्रा 53 फीसदी तक रही है। जनवरी माह में आमतौर पर दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलनी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार उत्तरी हवाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा बीच-बीच में हवाओं का रुख तो बदल रहा है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply