दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों में 14 भारत के, कानपुर पहले और वाराणसी तीसरे नंबर पर

By | April 10, 2019

नई दिल्ली.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर के 15 शहरों की सूची जारी की है, जहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। इसमें शामिल 14 शहर भारत के हैं। इनमें पहला स्थान कानपुर का तो दूसरा हरियाणा के फरीदाबाद का है। तीसरे नंबर परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी है, जहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है।दिल्ली की एक पर्यावरण संस्था के मुताबिक वाराणसी में पूरा ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर और सुंदरता को बढ़ाने पर है। बढ़ते कंस्ट्रक्शन के कारण हवा की स्थिति खराब हो गई है।

15 प्रदूषित शहरों की सूची में 14 शहर भारत के
”पोलिटिकल लीडर्स पोजिशन एंड एक्शन और एयर क्वालिटी इन इंडिया 2014-19” में यह जानकारी दी गयी है. इस रिपोर्ट को ‘क्लाइमेट ट्रेंड्स’ ने जारी किया है. इसमें कहा गया है, विश्व स्वास्थ्य संगठन की 15 प्रदूषित शहरों की सूची में 14 शहर भारत के हैं. इनमें से चार उत्तर प्रदेश में है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वाराणसी में सांस की बीमारी और एलर्जी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसका कारण शहर में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य बताया गया है. प्रधानमंत्री ने 2014 का आम चुनाव यहां से जीता था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2017 में वाराणसी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 490 तक पहुंच गया था जो खतरनाक है. दिसंबर 2018 में यह 384 था जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

कानपुर दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित शहर
उत्तर प्रदेश का कानपुर दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित शहर है और सूची में यह प्रथम स्थान पर है. इसके बाद हरियाणा का फरीदाबाद शहर है जो प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है और वराणसी तीसरे स्थान पर है. बिहार का गया और पटना क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली छठे स्थान पर है जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सातवें स्थान पर है. आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुरूग्राम, जयपुर, पटियाला और जोधपुर भी इस सूची में हैं.

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि लखनऊ और कानपुर के सांसदों क्रमश: गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अपने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रदूषण के मसले पर अधिकतर चुप ही रहे.

Category: Uncategorized

Leave a Reply