पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा, रजिस्ट्रार ऑफिस का कांच फोड़ा, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

By | February 11, 2019

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र सोमवार को धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है फेल छात्रों को पास किया गया है। इसके बाद छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया और रजिस्ट्रार के ऑफिस का कांच फोड़ दिए।

छात्रों के प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बुला ली है। पुलिस के परिसर में पहुंचने के बाद छात्र और भड़क गए हैं। छात्रों कहना है कि जब तब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं। तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। पुलिस ने उन्हें समझाइश दी, लेकिन छात्र नहीं माने और उनका धरना जारी है। कैम्पस में बैठे छात्रों का हंगामा जारी है। इसके साथ ही प्रशासन ने पुलिस फ़ोर्स बढ़ा दी है। हालांकि पुलिस उन्हें परिसर गेट के पास ले गई।

छात्रों का आरोप है कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। पहले शिक्षकों की भर्ती में परिवारवाद के आरोप और अब छात्रों के रिज़ल्ट में सामने खामियों के आरोप लगे हैं। आरोप है कि हर साल टॉप करने वाले स्टूडेंट को फेल कर दिया जाता है।

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply