
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार के भ्रष्टाचार का मामला अब अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सलीना सिंह तक पहुंच चुका है ।
रादुविवि छात्रसंघ ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर डिप्टी रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा को हटाने की मांग की है। पत्र में दीपेश मिश्रा पर परीक्षाओं में धांधली और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए है।
मीडिया से चर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से आई सभी शिकायतों का निराकरण करने के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की तरह जल्द ही एक जांच कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है ।
https://samacharbharti.in/samachar-bharti/registrar-of-jabalpur-varsity-booked-for-financial-irregularities/
https://samacharbharti.in/uncategorized/rdvv-jabalpur-memorandum-sent-to-vc/