
लखनऊ, (मनीष गुप्ता/दीपक प्रजापति) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा , लोकसकभा चुनाव-2019 में गैर जनपदीय चुनाव में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी ,उन्होने निम्न दिशा निर्देश दिये चुनाव में लगे पुलिस बल को अपना-अपना कार्य आचरण अच्छा रखने हेतु निर्देशित किया गया।एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा चुनाव में लगे पुलिस बल को डग्गामारी न करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा चुनाव में लगे पुलिस बल को चुनाव ड्यूटी हेतु लगे वाहनों से ही रवाना होने के निर्देश दिये गये।चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस कर्मियों को साफ व अच्छी वर्दी धारण करने हेतु निर्देशित किया गया।चुनाव डियूटी में लगे पुलिस बल को चुनाव के दौरान बातचीत में संयम बरतने व शालीन भाषा का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया ।
साथ ही चुनाव में लगे पुलिस बल के समस्त टोली कमांडर को निर्देशित किया गया कि वे अपनी टोली को अपने नियन्त्रण में रखे, और सभी की सूची भी अपने साथ रखे।एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को शराब का सेवन न करने हेतु कडे़ निर्देश दिये गये।एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने समस्त पुलिस बल को यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपनी ड्यूटी स्वयं करे।चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस को बल को कहा कि वह अपने-अपने असलहों का ध्यान रखे।
चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को यह भी निर्देश दिया गया कि वह अपनी-अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा से करे। अन्य को न लगायें।महिलाओ से उचित व्यवहार करें, दिव्यांग व वृद्धजन का ध्यान रखें 200 मीटर के अंदर विशेष सतर्कता रखे साथ ही आदर्श आचारसंहिता का पालन करें।चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपनी-अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा से करे।