
लखनऊ, (मनीष गुप्ता)। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रियंका को सहारनपुर में रोड शो करना था. अब बदले कार्यक्रम के तहत पहले उनका बिजनौर में रोड शो होगा, उसके बाद दिन में करीब 2 बजे से सहारनपुर में उनका रोड शो होगा. जानकारी के मुताबिक प्रियंका अब बदले हुए कार्यक्रम के तहत 10:30 पर नई दिल्ली से हेलिकॉप्टर से बिजनौर के लिए रवाना होंगी. 11:00 बजे उनका बिजनौर पहुंचेंगी. वहां पर 11:30 से 12:30 बजे तक उनका रोड शो होगा.
12:45 पर बिजनौर से प्रियंका का सहारनपुर रवाना होने का कार्यक्रम है. 1:10 बजे सहारनपुर पहुंचेंगी. वहां 1:45 से उनका करीब दो किलोमीटर का रोड शो होना है. प्रियंका गांधी वाड्रा आज सहारनपुर में गोल कोठी से कुतुबशेर तक रोड शो करेंगी. सहारनपुर में प्रियंका गांधी के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रोड शो में रहेंगे. इसके बाद 3:30 बजे रवाना होकर 3:45 बजे कैराना पहुंचेंगी. वहां पर मीडिया से बातचीत के बाद 4:30 बजे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगी.
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को बिजनौर, सहारनपुर और शामली में अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करना था. पर, अब खराब मौसम के कारण ये सभी रैलियां रद्द कर दी गईं.
आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.