
जेट एयरवेज के कर्मचारियों की मुश्किल वक्त में मदद करने के लिए स्पाइसजेट आगे आया है। वहीं एसबीआई की अगुवाई वाले कर्जदाताओं के समूह ने सरकार से अपील की है कि जेट एयरवेज के सभी खाली स्लॉट अन्य कंपनियों को आवंटित न किए जाएं।
500 लोगों को दी नौकरी
स्पाइसजेट ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने जेट एयरवेज के 500 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा है। इनमें 100 पायलट, 200 केबिन क्रू और टेक्निकल व एयरपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी अपने विमानों के बेड़े में नए विमान शामिल कर रही है ताकि यात्रियों को गर्मियों की छुट्टियों में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।