सपना चौधरी का डांस विडियो हो रहा वायरल …

By | April 16, 2019

सपना चौधरी  ने अपने तूफानी डांस से एक बार फिर जमकर गदर मचा दिया है.,उनके इस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है । सपना चौधरी ने स्टेज पर सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’  पर धमाकेदार डांस से दर्शकों का  दिल जीत लिया है । सपना चौधरी का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  भोजपुरी ,पंजाबी और हरियाणवी  सिनेमा में धूम मचाने वाली सपना चौधरी   ने इस वीडियो में अपने यूनीक डांस स्टेप सपना सबको दीवाना  बना दिया  ।चौधरी के डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग उमड़े थे. ।

चौधरी  के डांस पर इस दौरान खूब सीटियां बजीं ।  लोग उन्हें अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने की कोशिश भी करते दिखे । जब सपना चौधरी डांस कर रही थीं, तब वहां मौजूद दर्शक भी खुद को रोक नहीं पाए और वो भी थिरकने लगे । लोगों ने उनके डांस को खूब पसंद किया।  उनके इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. कुछ ही देर में इसे कई व्यूज भी मिल चुके हैं. सपना चौधरी का डांस वीडियो वैसे भी धमाल मचाने के लिए जाना जाता है. इस बार भी उनके डांस वीडियो खूब धमाल मचा रहा है ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply