
भोपाल/अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने में अब सिर्फ 16 दिन रह गए हैं. अब दो चरणों का मतदान बचा है. ऐसे में सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है. बीजेपी को बहुमत मिलेगा या नहीं, नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनेंगे या नहीं और कांग्रेस कहां रहेगी? कांग्रेस और बीजेपी की जीत-हार के समीकरण क्या हैं? फलौदी, नीमच और सूरत के सट्टा बाजारों में सीटों और इन सवालों पर सबसे ज्यादा दांव लगाया जा रहा है. राजस्थान और एमपी का सट्टा मार्केट बीजेपी के हक में जाता हुआ दिख रहा है तो सूरत का थर्ड फ्रंट के.
नीमच के सट्टा बाजार के हिसाब से बीजेपी 247 से 250 और कांग्रेस 77 से 79 सीट जीत सकती है. जबकि, राजस्थान के फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को 240 से 245 सीटें मिलने के आसार हैं. एनडीए के खाते में 320-325 सीटें बताई गई हैं. फलौदी सट्टा बाजार बीजेपी को राजस्थान में 21 से 22 सीटें दे रहा है. वहीं कांग्रेस के खाते में महज 3-4 लोकसभा सीटें बताई जा रहीं हैं. लेकिन इन दोनों से सूरत के बाजार का ट्रेंड बिल्कुल अलग है. इसके मुताबिक एनडीए और यूपीए की तुलना में थर्ड फ्रंट (महागठबंधन) को इस बार अच्छी सीटें मिल सकती हैं. बाजार महागठबंधन के पक्ष में 225 से 250 सीटें दिखा रहा है. जबकि एनडीए को 185-220 और यूपीए को 160-180 सीटें दिला रहा है.
आज की स्थिति में भाजपा प्लस है
ये भाव आज (मंगलवार) के सट्टा बाज़ार के हैं. बाजार का भाव रोज और दिन में कई बार बनता बिगड़ता रहता है. फिलहाल आज की स्थिति में भाजपा प्लस है और सटोरिए केंद्र में नरेंद्र मोदी को दोबारा काबिज करते दिख रहे हैं. नीमच के सट्टा मार्केट के मुताबिक बीजेपी की 200 सीट आने पर 11 से 15 पैसे का भाव है. 225 सीटों पर 29 से 35 पैसे, 230 पर 35 से 43 पैसे का भाव है. बीजेपी की 250 सीट आने पर 1.00 रुपये से 1.25 रुपये का रेट चल रहा है. 275 सीट आने पर 2.50 से 3.60 रुपये तक का भाव चल रहा है. इसका मतलब ये है कि यदि बीजेपी को इतनी सीटें मिल जाती हैं तो इस पर लगाई गई कुल रकम का 2.50 से 3.60 गुना ज्यादा मिलेगा.
इस मार्केट के मुताबिक कांग्रेस की 60 सीटें आने पर 28 से 36 पैसे के भाव से सट्टा लगाया जा रहा है. 70 सीट के लिए 55 से लेकर 65 पैसे तक का भाव है. जबकि 78 सीट के लिए 1.00 से 1.20 पैसे तक का रेट चल रहा है. सट्टे में इस भाव का मतलब ये है कि जिसका भाव कम है उसे सही होने की ज्यादा संभावना है.
नीमच सट्टा बाजार का हाल
नीमच का सट्टा बाजार हरियाणा में बीजेपी को 7 से 8 और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दिलाता नजर आ रहा है. हरियाणा में बीजेपी की 7 सीटों पर 30 से 40 पैसे का भाव चल रहा है. दिल्ली में बीजेपी की 6 सीटों पर 55 से 75 पैसे का रेट है. गुजरात में बीजेपी की 22 सीटों पर 65 से 80 पैसे का भाव है. यह सट्टा मार्केट बिहार में बीजेपी को 12 से 14 सीटें दिला रहा है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की 11 सीट के लिए 85 पैसे से 1.15 रुपये तक का भाव चल रहा है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सट्टा बाजार 44 से 46 सीटें दिला रहा है. केरल में भी बीजेपी को 1 से 2 सीट दिला रहा है. अमेठी में राहुल गांधी की जीत पर 50 से 58 पैसे का रेट है.
सूरत सट्टा बाजार का हाल
उधर, सूरत का सट्टा बाजार बता रहा है कि जैसे-तैसे एनडीए सरकार का गठन कर सकती है. एनडीए सरकार बने इसके लिए 11 रुपये और यूपीए की सरकार बने इसके लिए 33 रुपये का भाव है. सटोरियों के हिसाब से ‘एयर स्ट्राइक’ का कोई ज्यादा फायदा भाजपा को नहीं मिलेगा. इसके ट्रेंड के अनुसार एनडीए और यूपीए की तुलना में थर्ड फ्रंट (महागठबंधन) को इस बार अच्छी सीटें मिल सकती हैं. दोनों ही बड़े पक्षों के एलायंस के मुकाबले ‘महागठबंधन’ को निर्णायक सीटें मिलने की संभावना सूरत, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली के सटोरिए लगा रहे हैं.
बीजेपी के गढ़ गुजरात की सीटों को लेकर अलग-अलग सट्टा मार्केट के आंकड़े अलग-अलग हैं. गुजरात में भाजपा को 6 सीटे गंवानी पड़ सकती हैं. दिल्ली के बाजार के हिसाब से गुजरात में बीजेपी को 22 जबकि कांग्रेस को 4 सीटें मिल सकती हैं. सूरत और मुंबई सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को 19 और कांग्रेस को 7 सीटें मिल सकती हैं.