
भोपाल। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के नए कुलपति के चयन के लिए राजभवन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। इसकी अध्यक्षता जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ल करेंगी। अन्य दो सदस्यों में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरीश चंद्र राठौर और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला शामिल रहेंगे। यह कमेटी कुलपति पद के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर अगले 4 हफ्ते में तीन नाम राज्यपाल को सौंपेगी। इसके सदस्यों में प्रो. संगीत शुक्ल का नाम राजभवन, प्रो. हरीश चंद्र राठौर का नाम यूजीसी और राजेन्द्र शुक्ला का नाम अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आया है।