
नागपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में ‘चौकीदार’ पर चर्चा जैसे-जैसे तेजी पकड़ रही है, सरकार और विपक्ष अपने तरीके से उसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर ताजा हमला बोला है। उन्होंने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे को दोहराते हुए दावा किया है कि चुनाव के बाद ‘चोरी’ की जांच होगी और ‘चौकीदार’ जेल में होगा।
राहुल गुरुवार को नागपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘किसी मजदूर के घर के बाहर चौकीदार नहीं होता, लेकिन अनिल अंबानी के घर के बाहर हजारों चौकीदार हैं। चोरी के पैसे की चौकीदारी करने के लिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोई छोटी-मोटी चोरी नहीं हुई है। मैं आपको बता रहा हूं कि चुनाव के बाद जांच होगी और जेल में दूसरा चौकीदार होगा। जेल के बाहर दूसरे चौकीदार होते हैं।’
#WATCH: Congress President Rahul Gandhi says in Nagpur, Maharashtra, "after elections, there will be an inquiry, the 'chowkidaar' will go to jail". (04.04.19) pic.twitter.com/MWDDma4m57
— ANI (@ANI) April 5, 2019
राहुल का दावा, पर्रिकर को भ्रष्टाचार का पता था
राहुल ने इस दौरान पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को राफेल सौदे में भ्रष्टाचार होने की बात पता होने का दावा भी किया। उन्होंने एक रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया, जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गए। उन्होंने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय का दस्तावेज बताता है कि नरेंद्र मोदी ने मूल सौदे में बदलाव किया और एक विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा।’
‘अनिल के पास पैसे नहीं, फिर भी सबसे बड़ा रक्षा ठेका’
राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी को निशाना बनाते हुए गांधी ने कहा कि रक्षा निर्माण में उद्योगपति की विशेषज्ञता नहीं है, उनका व्यवसाय विफल हो गया और उनके पास पैसे नहीं है, फिर भी उन्हें ‘सबसे बड़ा’ रक्षा ठेका मिला। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी ‘न्याय’ योजना को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम रूप दिया गया।
‘जल्दबाजी में झूठ बोलते हैं PM’
राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी को ‘उम्रदराज’ बताते हुए कहा कि वह जल्दबाजी में रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके साथ मजबूत रिश्ता कायम करना चाहता हूं, जो लंबे समय तक चले। मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मोदी की उम्र हो गई है और वह जल्दबाजी में हैं। इसीलिए वह झूठ बोल रहे हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी काम करती है, जबकि बीजेपी ‘केवल खोखले वादे करती है।’
मजदूर के घर के सामने आपको कभी चौकीदार दिखा। नहीं। अनिल अंबानी के घर के सामने कितने चौकीदार हैं। हजारों चौकीदार हैं अनिल अंबानी के पास। जो पैसा चोरी किया है, उसकी चौकीदारी करने के लिए। अच्छा नारा सुनना है तो सुना देते हैं।चौकीदार…चौकीदार…चौकीदार…। अच्छे दिन आएंगे, अच्छे दिन आएंगे। जनता देखती रह गई। पांच साल बाद पता चला कि नारा बदल गया, चौकीदार चोर है और छोटी चोरी नहीं की है। मैं आपको बता रहा हूं। चुनाव के बाद जांच होगी। जेल में दूसरा चौकीदार होगा। जेल के बाहर दूसरे चौकीदार होते हैं।’