Terror Attack in Jammu Kashmir: बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है मोदी सरकार, राजनाथ सिंह ने दिया संकेत

By | February 14, 2019

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गये और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गये। खबरों के मुताबिक जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें 44 जवानों के शहीद होने की खबर है।। यह 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है।

हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया है। मैं और सारा देश इसकी भत्सर्ना करता है। आतंकी हमले का जवा देने के लिए सारा देश एक है। हम अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझते हैं और देश की जनता को यह भरोसा देते हैं कि इस पर जो भी कार्रवाई करना आवश्यक होगा हम उसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।सीआरएफ एक अग्रणी सुरक्षा बल है और उसने समय-समय पर बहुत कुर्बानियां दी हैं। जम्मू कश्मीर में शांति और सुरक्षा कायम रखने में इस बल के योगदान की जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। आज कृतज्ञ भारत, जिन्होंने अपने प्राणों की शहादत दी है, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है और कठिन घड़ी में उनके परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ा है। ‘

Category: Uncategorized

Leave a Reply