एसपी को सौपा ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग

By | February 15, 2019

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छात्रसंघ प्रभारी सोमदत्त यादव के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को एसपी के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा और रादुविवि परिसर में 13 जून 2018 को एक छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले अपराधी वेद प्रकाश गुप्ता के गिरफ्तारी की मांग की है ।

दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 13 जुलाई 2018 की शाम मोटर साइकिल पर सवार वेद प्रकाश गुप्ता ने एमएससी की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी आज तक नही हो पाई है।

रादुविवि छात्रसंघ के प्रतिनिधि मंडल ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में आरोपी वेद प्रकाश गुप्ता को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस दौरान छात्रसंघ नेता शिवम सिंह, अभिनव तिवारी, अमित साहू, सिद्धांत मिश्रा उपस्थित रहें।

 

https://samacharbharti.in/samachar-bharti/jabalpur-univ-student-union-to-probe-charges-against-registrar-dipesh-mishra/

https://samacharbharti.in/samachar-bharti/registrar-of-jabalpur-varsity-booked-for-financial-irregularities/

Category: Uncategorized

Leave a Reply