
भारत ने एमराम मिसाइल के अवशेष का सबूत अमेरिका के साथ साझा करके पाकिस्तान द्वारा एफ-16 के इस्तेमाल की जानकारी उसे दी है। पाकिस्तानी सेना द्वारा एफ-16 के इस्तेमाल की जांच अमेरिकी एजेंसियां कर रही हैं और भारत को उम्मीद है कि इसकी जानकारी जल्द सामने आएगी। पाकिस्तान द्वारा झूठे प्रचार का हवाला देते हुए भारत ने दुनिया के कई देशों को उसके झूठ के सबूत दिए हैं। पाक सेना द्वारा भारत के सुखोई विमान को भी मार गिराने के दावे पर भारत ने पूछा है कि अगर कोई सुखोई मारा गया है तो उसके अवशेष कहां है, पायलट कहां है।
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने एफ -16 के इस्तेमाल को छिपाने का प्रयास किया। लेकिन भारत की ओर से सबूत दे दिए गए। अचानक यह प्रचार करने का प्रयास किया गया कि यह टुकड़े ताइवान से आए। ताइवान सरकार ने आधिकारिक रूप से इसका खंडन कर दिया। सूत्रों ने कहा कि एमराम मिसाइल के टुकड़े पर नंबर और सारी डिटेल हैँ इससे तुरंत पता चल जाएगा कि सच क्या है।