बंपर जीत के बाद काशी विश्वनाथ की शरण में पहुंचे नरेंद्र मोदी, बरसाए जाएंगे 20 क्विंटल गुलाब

By | May 27, 2019

वाराणसी। लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद शपथ ग्रहण (30 मई) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के साथ बीजेपी चीफ अमित शाह भी हैं। पीएम के स्वागत के लिए काशी की सड़कों पर सांस्कृतिक कुंभ सा नजारा दिख रहा है। अलग-अलग राज्यों से आए ये कलाकार संस्कृति बिखेर रहे हैं। पीएम मोदी पहले बाबा विश्‍वनाथ और शहर कोतवाल काल भैरव का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद दूसरी बार सांसद चुनने के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे।

यह पहला मौका है जब नरेंद्र मोदी बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री काशी में होंगे। उनके स्वागत के लिए भगवा रंग के गुब्बारों से सजावट की गई है, तो फूलों की बारिश का इंतजाम भी किया गया है। इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वह हेलिकॉप्‍टर से पुलिस लाइन के लिए निकल गए। यहां आकर वह सड़क मार्ग से काशी विश्‍वनाथ मंदिर जाएंगे। पुलिस लाइन से विश्‍वनाथ मंदिर तक की सात किलोमीटर की दूरी बंद गाड़ी में तय करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान मोदी धीमी रफ्तार में चलेंगे, यह अघोषित रोड शो जैसा होगा।

Category: Uncategorized

Leave a Reply