एक बार फिर हुआ गैंगरेप …

By | April 22, 2019

हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली एक युवती की फेसबुक पर बागपत जिले के बिनोली थाना इलाके के आरिफपुर खेड़ी गांव के रहने वाले युवक विपिन से दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि पांच दिन पहले वह गुड़गांव के एक मॉल में गई थी। वहां विपिन अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा और उसे तमंचों के बल पर अगवा कर लिया। 

युवती को बिनोली इलाके में स्तिथ एक शूटिंग रेंज में ले आए, जहां पर 4 आरोपितों ने पहले तो उसे हथियारों के बल पर धमकी दी और अर्धनग्न कर नचाया। फिर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। रविवार को युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी विपिन और उसके एक साथी आशीष बालियान को हिरासत में लिया है। जबकि तरनजीत और अमित मुंजाल नाम के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

पीड़िता ने जब इसकी शिकायत दर्ज की तो  दो आरोपियों को हिरासत मे लिया गया ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply