
हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली एक युवती की फेसबुक पर बागपत जिले के बिनोली थाना इलाके के आरिफपुर खेड़ी गांव के रहने वाले युवक विपिन से दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि पांच दिन पहले वह गुड़गांव के एक मॉल में गई थी। वहां विपिन अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा और उसे तमंचों के बल पर अगवा कर लिया।
युवती को बिनोली इलाके में स्तिथ एक शूटिंग रेंज में ले आए, जहां पर 4 आरोपितों ने पहले तो उसे हथियारों के बल पर धमकी दी और अर्धनग्न कर नचाया। फिर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। रविवार को युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी विपिन और उसके एक साथी आशीष बालियान को हिरासत में लिया है। जबकि तरनजीत और अमित मुंजाल नाम के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
पीड़िता ने जब इसकी शिकायत दर्ज की तो दो आरोपियों को हिरासत मे लिया गया ।