
नयी दिल्ली। देश की पहली इंजन रहित अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के वाराणसी से दिल्ली लौटते समय शनिवार को रास्ते में ही रुक जाने संबंधी खबरों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरूरत है।
Modi ji, i think Make in India needs a serious rethink. Most people feel it has failed. I assure you we in the Congress are thinking very deeply about how it will be done. https://t.co/3jKBOzEmE3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2019
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘ मोदी जी, मुझे लगता है कि मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरूरत है। ज्यादातर लोग महसूस करते हैं यह विफल हो चुका है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम कांग्रेस में इस बारे में बहुत गहराई से विचार कर रहे हैं कि इसे कैसे किया जाएगा।” दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दिल्ली आते वक्त शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश में टूंडला रेलवे स्टेशन के पास रुक गयी।
रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता का कहना है कि ट्रेन संभवत: किसी पशु के रेलवे लाइन से गुजरने के कारण रुक गयी।” फिलहाल यह ट्रेन ट्रायल रन पर है और आम जनता के लिए इसे 17 फरवरी से खोला जाएगा।