
इंदौर। चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद कॉलेजों में एडमिशन की नई गाइडलाइन 25 मई के बाद घोषित होगी। 14 अगस्त तक प्रक्रिया चलेगी। जून में तीन चरण होने की संभावना है। इसके बाद कॉलेज सीएलसी होगी। इस बार शासन की तरफ से उच्च शिक्षा में पांच बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इसकी घोषणा भी आचार संहिता खत्म होने के बाद ही होगी। विभाग ने इस बार ऑनलाइन एडमिशन में आने वाली तमाम खामियां दूर करने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं। हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12वीं के दोनों रिजल्ट घोषित होने के बाद शुरू किए जा सकते हैं, लेकिन औपचारिक प्रक्रिया मई के आखिर में ही शुरू होगी।
इंदौर के 35 कॉलेजों में होंगे ऑफ लाइन प्रवेश: इंदौर के 35 कॉलेजों में इस बार भी ऑफलाइन प्रवेश होंगे। इनकी सूची एक बार फिर अलग से जारी की जाएगी। जिन कॉलेजों को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है, उन्हें ही ऑफलाइन यानी सीधे कॉलेज में प्रवेश देने का मौका मिलेगा। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक, हम आचार संहिता खत्म होने के बाद नई गाइडलाइन जारी करेंगे। इस बार बहुत कुछ खास और महत्वपूर्ण होगा। सारी तकनीकी खामियां दूर हो रही हैं। खास बात यह है कि ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल कॉलेजों की जो भी समस्याएं हैं, वह भी दूर की जाएंगी। सबसे बड़ी समस्या सीटें खाली रह जाने तथा छात्रों को चॉइस के मुताबिक कॉलेज अलॉट नहीं होने की है।