रिमझिम की आहटः अगले 48 घंटों में केरल में दस्तक दे सकता है मानसून

By | June 5, 2019

नई दिल्ली। चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच राहत की खबर है कि मॉनसून अगले 48 घंटों के भीतर केरल में दस्तक दे सकता है। हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस साल मॉनसून कमजोर रहेगा।

मौसम का पूर्वनुमान करने वाली संस्था स्काईमेट के मौसम विज्ञानी समर चौधरी का कहना है कि अगले 48 घंटों के भीतर केरल में मॉनसूनके पहुंचने की उम्मीद है। उनके मुताबिक इस साल मानसून कमजोर रहेगा। दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में मानसून के पहुंचने की सामान्य तारीख जून के आखिरी सप्ताह में है। लेकिन इसमें 10-15 दिनों की देरी हो सकती है।

समर चौधरी का कहना है कि पिछले 65 वर्षों में यह दूसरा सबसे सूखा वर्ष है। प्री-मॉनसून के लिए सामान्य वर्षा 131.5 मिमी है जबकि दर्ज की गई वर्षा 99 मिमी है। ऐसी स्थिति उन क्षेत्रों पर अल नीनो के प्रभाव के कारण है, जिसकी वजह से मॉनसून प्रभावित होगी।

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply