बिजली कटौती से परेशान शख्स ने CM कमलनाथ के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, गिरफ्तार

By | July 3, 2019

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अपने इलाके में बार-बार बिजली गुल होने से परेशान सचिन तनेजा (40) ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ मंगलवार की देर रात को अशोभनीय पोस्ट डाली थी।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मकरोनिया की नगर पुलिस अधीक्षक अम्रता दिवाकर ने बताया, ”दीपक दुबे (जिला कांग्रेस ग्रामीण महासचिव) की शिकायत पर आरोपी सचिन तनेजा को मुख्यमंत्री का नाम लेकर फेसबुक पर अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया, ”आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 294 और आईटी अधिनियम की धाराओं 67 और 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply