
आजकल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी बहुत सी स्किन प्रॉब्लम्स होती है, जिसे लेकर वो टेंशन में रहते है। फेयरनेस के मामले में भी लड़कियां हो या लड़के हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन परफैक्ट दिखें। महिलाओं के मुकाबले पुरूषों की त्वचा ज्यादा सख्त होती है, जिससे उनके चेहरे का निखार भी कम हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से पुरूष भी अपने चेहरे पर निखार ला सकते है। तो आइए जानते है किस तरह पुरूष भी अपनी स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ निखार भी ला सकते है।
1 – बेसन और दही –
हफ्ते में कम से कम 3 बार बेसन और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ रंगत भी साफ करेगा।
2 – नीबू और शहद – नीबू और शहद का पासते रोजाना लगाने से आपके चेहरे पर दमक बरकरार रहेगी ।
3 – टमाटर और नीबू – टमाटर और नीबू से आपके शरीर को विटामिन सी की कमी नहीं महसूस होगी ।
4 – चंदन का पेस्ट – चेहरे के दाग-धब्बे, मुंहासों और डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए पुरूष इसे भी ट्राई कर सकते है। लड़कियां भी सुदंर दिखने के लिए इस पेस्ट का इस्तेमाल करती है।