
भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आयुष्मान भारत’ योजना के बदले ‘महा आयुष्मान’ योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का अनिवार्य बीमा होगा जिसमें मध्यम वर्ग के 48 लाख परिवारों का मुफ्त में इलाज होगा।
सीएम कमलनाथ ‘आयुष्मान भारत’ के बदले राइट टू हेल्थ के तहत ‘महा आयुष्मान’ योजना की लॉचिंग 15 अगस्त को करेंगे। स्वास्थ्य बीमा के बाद सरकारी-निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इस योजना से स्वास्थ्य बीमा के साथ प्रत्येक परिवार का ढाई लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी कवर होगा।
नई योजना महा आयुष्मान के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसती सिलावट ने जानकारी देते हुए बताया, मध्य प्रदेश के हर नागरिक को मिलेगा स्वास्थ्य का अधिकार। सरकार महा आयुष्मान योजना की तैयारी कर रही है। आयुष्मान के बदले राइट टू हेल्थ के तहत महा आयुष्मान योजना इसकी लॉचिंग 15 अगस्त को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे।