कर्नाटक में सियासी घमासान तेज, कांग्रेस के दो विधायकों ने दिया इस्‍तीफा, सिद्धारमैया ने बुलाई विधायक दल की बैठक

By | July 1, 2019

नई दिल्ली: कर्नाटक में गठबंधन सरकार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. सोमवार को पार्टी के दो विधायकों द्वारा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद राजनीति फिर से गरमा गई है. दोनों ही विधायकों ने अपना इस्तीफा स्पीकर के.आर. रमेश कुमार को सौंपा है. सोमवार को पहले तो विधायक आनंद सिंह ने इस्‍तीफा दिया. उसके बाद शाम होते होते एक और विधायक रमेश जरकीहोली के इस्‍तीफा देने की खबरें आ गईं. पार्टी विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरू में अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार सिद्धारमैया इस बैठक में विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में बन रही स्थिति पर बात कर सकते हैं. उधर कर्नाटक बीजेपी के नेता व राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों के इस्‍तीफे के बाद वो राज्‍य में बीजेपी की सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशेंगे. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब कर्नाटक में गठबंधन सरकार के सामने सभी को एकजुट रखते हुए साथ चलने की चुनौती आई हो. इससे पहले भी कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात सामने आई थी. उस दौरान कहा गया था कि कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी से नाराज हैं और बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इन तमाम अटकलों को गलत बताया था.

गौरतलब है कि आनंद सिंह ने कांग्रेस से अपने इस्तीफे के बाद कहा, ‘हां, मैंने आज सुबह इस्तीफा दिया है.’ यह बताए जाने पर कि विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने इस्तीफे की पुष्टि नहीं की है, सिंह ने कहा, ‘क्या ऐसा है? तो मैं फिर से इस्तीफा दूंगा.’ अध्यक्ष ने कोई इस्तीफा मिलने से इनकार किया है. कुमार ने कहा, ‘‘मुझे कोई इस्तीफा नहीं मिला है. किसी ने इस्तीफा देने के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया है.” विधायक ने यह नहीं बताया कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है. सिंह ने बताया कि वह राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करेंगे और उनसे मुलाकात के बाद इस्तीफे का कारण बताएंगे. जद(एस) नेता एवं मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी एक मंदिर की नींव रखने के कार्यक्रम के लिए अमेरिका में हैं.

Category: Uncategorized

Leave a Reply