विधानसभा के सदस्य बने सीएम कमलनाथ, स्पीकर एनपी प्रजापति ने दिलाई शपथ

By | June 10, 2019

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक पद की शपथ ले ली है. मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने सीएम कमलनाथ को विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कराई. बता दें कि 17 दिसम्बर को कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुखमंत्री पद की शपथ ली थी. उस वक्त कमलनाथ विधानसभा के सदस्य नहीं थे.

6 महीने में लेनी होती है विधानसभा की सदस्यता-

भारती संविधान के नियमों के अनुसार अगर कोई ऐसा व्यक्ति जो विधानसभा का सदस्य नहीं है और मुख्यमंत्री या मंत्री पद की शपथ लेता है, उसे शपथ लेने की तारीख से 6 महीने के भीतर ही विधानसभा की सदस्यता लेनी होती है. ऐसा नहीं कर पाने पर उसे अपने पद से इस्तीफा देना होता है.

गौरतलब है कि कमलनाथ ने 17 दिसम्बर को प्रदेश के मुखमंत्री पद की शपथ ली थी. विधानसभा की सदस्यता लेने के लिए उनके पास कुल 6 महीने का समय था.  इस तरह 17 जून को 6 महीने की समय सीमा खत्म हो रही थी. इसके पहले उन्हे विधानसभा की सदस्यता लेनी थी.

छिंदवाड़ा से लड़े चुनाव-

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था. लोकसभा चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा विधानसभा के लिए भी चुनाव कराए गए थे. परिणाम आने पर कमलनाथ ने भारी अंतर से जीत दर्ज किया. वहीं, उनके बेटे नकुलनाथ ने भी छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की. नकुलनाथ प्रदेश से कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं.

Category: Uncategorized

Leave a Reply