
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना निचलौल को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किये जाने की,
की गयी घोषणा।
दिनांक 20-04-2019 को जनपद महराजगंज के थाना निचलौल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बैदौली टोबा निवासी श्री छोटे लाल की पत्नी का देहान्त हो गया। मृतका के पति के पास अन्तिम संस्कार किये जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसकी जानकारी थाना निचलौल के प्रभारी निरीक्षक श्री गजेन्द्र राय को होने पर उनके द्वारा संवेदनशीलता एवं मानवीय गुणों का परिचय देते हुए पीड़ित की पत्नी का दाह संस्कार कराया गया और परिजनों की हरसम्भव मदद की गयी।
श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रभारी निरीक्षक निचलौल श्री गजेन्द्र राय को ‘पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह’ प्रदान किये जाने की घोषण की गयी।
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश
01, तिलक मार्ग, लखनऊ।