
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की समितियों का आज गठन कर दिया गया है. करीब दर्जन भर नयी समितियां बनायी गयी हैं. विधायकों को इन समितियों की ज़िम्मेदारी दी गयी है. इसी के साथ कमलनाथ सरकार ने आज प्रदेश में निवेश के 4 हजार करोड़ के 6 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी.
समितियों का गठन
1-हरदीप सिंह डंग -गैर सरकारी सदस्यों,विधायकों और संकल्पों की समिति के सभापति
2-नीलांशु चतुर्वेदी-याचिका समिति
3-ग्यारसीलाल रावत- शासकीय आश्वासन समिति के सभापति
4-राजवर्धन सिंह- विशेषाधिकार समिति के सभापति
5-एनपी प्रजापति -नियम समिति के सभापति
6-घनश्याम साहू-सदस्य सुविधा समिति
7-पाची लाल मेड़ा- सभापति-पुस्तकालय अनुसंधान समिति
8-टाम लाल सहारे – के सभापति, आचरण समिति
9-दिलीप सिंह गुर्जर -कृषि विकास समिति
10-झूमा सोलंकी -महिला, बाल कल्याण संबंधित समिति
विधायकों के लिए घर बनाए जा रहे हैं उसके लिए भी आवासीय प्रकोष्ठ योजना समिति का पुनर्गठन किया गया है. बिसाहू लाल को इसका सभापति बनाया गया है.
निवेश को मंज़ूरी- कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में निवेश के लिए 4 हजार करोड़ के 6 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.इससे साढे सात हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक में इसे मंजूरी दी गयी.
इन्हें मिली मंज़ूरी-
1-मैसर्स स्प्रिंगवे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड- 1400 करोड़
2-प्रॉक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड-500 करोड़
3-आईनॉक्स -125 करोड़
4-एचईजी लिमिटेड -1200 करोड़
5-श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड -600 करोड़
6-वंडर सीमेंट लिमिटेड – 200 करोड़