गौतम बुध नगर में युवा दिवस एवं सप्ताह का आयोजन।

By | January 18, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

नेहरू युवा केंद्र गौतम बुध नगर के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में युवा दिवस एवं सप्ताह 12-19 जनवरी 2024 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश शर्मा प्रबंधक प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, दीप्ति शर्मा जी प्राचार्य प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, अमोल शर्मा अनुज जिला कार्य, राजकुमार आर्य, जिला सहकारी युवा पवन नागर कार्यवाह ने अपना वक्तव्य रखा। इसके तत्पश्चात जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों को साल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता हेतु प्रमोद कुमार, रतन एवं काजल द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई। संस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल गायन में तोयश ने प्रथम स्थान, रितिका नृत्य एवं नंदिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही समूह गायन में दृष्टि और ग्रुप ने प्रथम स्थान, लवी ग्रुप ने द्वितीय एवं दिव्यांशी न तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11-19 जनवरी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से श्री राकेश कुमार TSI, राजेंद्र दीक्षित TSI तथा गुड्डू यादव हेड कांस्टेबल ने युवाओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किया।

कार्यक्रम के उद्देश्य

  • युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और विचारों से परिचित कराना।
  • युवाओं को संस्कृति और कला के प्रति जागरूक करना।
  • युवाओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना।

कार्यक्रम की विशेषताएं

  • कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अन्य वक्ताओं ने युवाओं को प्रेरणादायी संदेश दिए।
  • कार्यक्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिससे युवाओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन फरमोद अख्तर लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र गौतम बुध नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और विचारों से परिचित होकर प्रेरणा प्राप्त की। उन्हें संस्कृति और कला के प्रति भी जागरूकता बढ़ी। साथ ही यातायात के नियमों के प्रति भी उनकी जागरूकता बढ़ी।