सहारनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 247 जोड़ों का हुआ विवाह।

By | January 16, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 247 जोड़ों का विवाह हुआ। इस कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र निम, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन मौजूद रहे। विधायक देवेंद्र निम ने वर-वधुओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज आप अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि ऐसे गरीब व निर्धन परिवार जो शादी विवाह समारोह में होने वाले व्यय को वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उनका भी विवाह समारोह सम्मानपूर्वक, परम्परागत व धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हो सके।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में 247 जोड़ों का विवाह कराया गया है, जिसमें से 156 हिन्दू जोड़ों एवं 91 मुस्लिम जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ है। सरकार द्वारा प्रति जोड़े पर 51 हजार रूपये का व्यय किया जाता है, जिसमें 35 हजार रूपये खाते में, 10 हजार रूपये का आवश्यक सामान और 6000 रूपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किये जाते हैं। इस कार्यक्रम में वर-वधुओं के परिवार के सदस्य, ग्रामीण और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और सरकार के इस प्रयास की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों के विवाह के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रूपये की सहायता प्रदान करती है। इस राशि का उपयोग विवाह के लिए आवश्यक सामान, विवाह समारोह के आयोजन और लड़की के खाते में जमा करने के लिए किया जाता है। यह योजना गरीब परिवारों के बच्चों के विवाह के लिए एक वरदान है। इस योजना से गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता मिलती है और उनकी बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक और धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न होता है।