
(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)
गोरखपुर, 3 फरवरी 2024 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 3 फरवरी को गोरखपुर में तीन दिवसीय दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। यह फेस्टिवल दिव्यांगजन में निहित प्रतिभा को मंच उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज और विकास की मुख्यधारा में शामिल करना है। योगी सरकार दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई पहल कर रही है। इनमें से एक पहल है दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का आयोजन। यह फेस्टिवल दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का विवरण:
यह तीन दिवसीय फेस्टिवल 3 से 5 फरवरी तक चलेगा। इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजे इस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे दिव्यांगजनों को संबोधित भी करेंगे। दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल दिव्यांगजनों को समाज और विकास की मुख्यधारा में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह फेस्टिवल दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।