यूपीआईटेक्स 2024: उत्तर प्रदेश में व्यापार और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक मंच।

By | January 18, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

लखनऊ,  पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश चैप्टर के तत्वावधान में आगामी 25 जनवरी 2024 से 29 जनवरी 2024 तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पांच दिवसीय यूपीआईटेक्स एक्सपो द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में व्यापार और विनिर्माण को गति प्रदान करना और यूपी को सबसे अग्रणी राज्य के रूप में प्रस्तुत करना है। कार्यक्रम में 300 से अधिक घरेलू और विदेशी प्रदर्शक भाग लेंगे।

यूपीआईटेक्स उत्तरी भारत में सबसे बड़े प्रदर्शनियों में से एक होगा। इसमें एग्री फूड एंड फार्म, आर्चीबिल्ड, लाइफस्टाइल एंड कंज्यूमर एक्सपो और फैशन स्ट्रीट एंड फर्नीचर सौर ऊर्जा और ऑटोमोबाइल आदि एक्सपो में समर्पित एक विशेष मंडप होगा। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार अवसंरचना व औद्योगिक विकास विभाग आई आई डी डी इन्वेस्ट यूपी, उत्तर प्रदेश सरकार, खादी ग्राम उद्योग, जेकेटीपी, नाबार्ड, सिडबी, एसबीआई भी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राजेश निगम सह-अध्यक्ष यूपी चैप्टर पीएचडीसीसीआई ने कहा कि यूपी निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य है और यूपीआईटेक्स राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में भी योगदान देगा।

उन्होंने कहा कि यूपीआईटेक्स राज्य के व्यापार और वाणिज्य को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगा। यह कार्यक्रम उद्यमियों, निवेशकों और व्यापारियों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पीएचडीसीसीआई ने सभी से सहयोग की अपील की है।