मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 225 जोड़ों का हुआ विवाह।

By | March 1, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

चित्रकूट.   दिनांक 29 फरवरी 2024 को रामायण मेला सीतापुर चित्रकूट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 225 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधकर एक नया जीवन शुरू किया। इनमें से 20 जोड़े बौद्ध धर्म के थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, बाँदा डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन श्री नरेन्द्र गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह, ब्लॉक प्रमुख कर्वी और एडीएम नमामि गंगे ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। सभी अतिथियों ने नव विवाहित जोड़ों को दांपत्य जीवन में प्रवेश करने की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वैवाहिक सामग्री वितरित करते हुए ईश्वर से उन सभी के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया और पौधे भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। वैवाहिक कार्यक्रम को गायत्री शक्तिपीठ के संचालक प्रमुख आचार्य रामनारायण त्रिपाठी एवं सह आचार्यों द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर जिला के उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और सभी ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाया। यह कार्यक्रम समाज में सामाजिक समरसता और सर्वधर्म-समभाव को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।