
(रिपोर्ट- मोनिका दुबे)
नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बेटिंग एप मामले में एक और गिरफ्तारी की है। ईडी ने नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया, जो एप के प्रमोटर्स के करीबी हैं।दीवान को आज अदालत ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।ईडी के अनुसार दीवान के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कई खाते चल रहे थे, जिनमें बेटिंग एप का पैसा रूट किया जाता था। एप के प्रमोटर्स ने बेटिंग एप का सेटअप तैयार करने के लिए उन्हें जिम्बाब्वे भी भेजा था।
यह गिरफ्तारी महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी की नौवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले ईडी ने एप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और अमित अग्रवाल सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। ईडी इस मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच कर रही है। महादेव बेटिंग एप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप है, जिसके जरिए लाखों रुपये का लेनदेन हुआ था। ईडी का दावा है कि इस एप के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया था। यह गिरफ्तारी ईडी की इस मामले में जांच को गति देगी।