
(ब्यूरो-रिपोर्ट, समाचार भारती)
महराजगंज. सदर विधानसभा के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन 13 फरवरी 2024 को महराजगंज जनपद स्पोर्ट स्टेडियम में किया गया। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि थे। अन्य अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल, सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, और प्राचार्य पीजी कालेज डा अजय मिश्र शामिल थे। स्पर्धा का शुभारंभ ध्वजारोहण और मशाल जलाकर किया गया। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह और खिलाड़ियों को सम्बोधित किया। उन्होंने खेलों के महत्व पर बल दिया और कहा कि खेल न केवल व्यक्तिगत क्षमता को निखारते हैं, बल्कि समुदायों को भी एक साथ लाते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खेलों और युवा विकास के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न पहलें शुरू की हैं। मुख्य अतिथि पंकज चौधरी युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि आपका हर प्रयास, हर जीत, और हर हार हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा स्पर्धा का झंडारोहण किया गया और विगत विजेता खिलाड़ी ने मशाल दौड़ किया।यह स्पर्धा 16 फरवरी 2024 तक चलेगी।