
आरिफ़ मोहम्मद (ब्यूरो चीफ)
कानपुर जिले की बिल्हौर तहसील स्थित मकनपुर की प्रसिद्ध दरगाह जिंदाशाह मदार मे हाजिरी देने यूपी अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफ़ाक सैफी पहुचे मकनपुर जिंदाशाह मदार की दरगाह के सज्जादा नशीन सैयद नूरुल आराफत जाफरी के बुलावे पर उनका यह कार्यक्रम तय बताया जा रहा है। दरगाह पहुचे यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बाबा जिंदा शाह कुतबुल मदार मे सबसे पहले चादरपोशी की व मुल्क मे अमन चैन व भाईचारा व मुल्क की तरक्की के लिए बाबा की दरगाह मे आवाम के लिए दुआ की। इस मौके पर दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन सैयद नूरुल अराफत ने बुनियादी सुविधाओ से जूझ रहे मकनपुर की प्रमुख समस्याओ से अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से जैसे की मकनपुर से गुजरने वाले आगरा एक्सप्रेसवे से मकनपुर मे एक उतरने के लिए कट की मांग व अनदेखी का शिकार स्वतंत्रता सेनानियों जैसे की मजनू शाह मलंग व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक स्थल बनाये जाने की मांग व जायरीनो के रुकने के लिए एक मुसाफिर खाने की मांग शामिल है। इस मौके पर दरगाह सज्जादा नशीन सैयद नूरुल आराफत के साथ दरगाह कमेटी के हजरत फैजुल अनवार जाफरी, ग्राम प्रधान मकनपुर मजाहिर हुसैन, मौलाना अरहून मियां व मुफ़्ती इसराफील व समाज सेवी मनोज गुप्ता व टीम मोदी सपोटर के जिलाध्यक्ष बिल्हौर सलमान टीटीएस मुख्य रूप से मौजूद रहे।