पीलीभीत जिलाधिकारी ने खाईखेड़ा गौशाला का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

By | February 6, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

पीलीभीत जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज खाईखेड़ा गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला में मौजूद पशुओं के स्वास्थ्य, भोजन और पानी की व्यवस्था का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने गौशाला प्रबंधन को निर्देश दिए की पशुओं के लिए हरा चारा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और गौशाला में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं इसके साथ साथ बीमार पशुओं के लिए अलग व्यवस्था करें।

जिलाधिकारी ने कहा की गौशाला में पशुओं की बेहतर देखभाल करना हमारा दायित्व है। गौशाला में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इससे पहले भी जिलाधिकारी ने जिले भर की गौशालाओं में मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी। उन्होंने पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे और उन्होंने पेयजल आदि की बेहतर व्यवस्था करने को भी कहा था। जिलाधिकारी द्वारा गौशाला का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा लेना पशुओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। यह उम्मीद की जा सकती है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद गौशालाओं में पशुओं की देखभाल में सुधार होगा।