पीएम कुसुम योजना 2024-25 : उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए सोलर पंप।

By | February 27, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट, समाचार भारती)

लखनऊ.  पीएम कुसुम योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश के 54 हजार से अधिक किसानों को डबल इंजन की सरकार की तरफ से सोलर पंप उपलब्ध कराया जाएगा। यूपी के सभी 18 मंडलों के किसानों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 27 से 29 फरवरी के मध्य छह-छह मंडलों के किसानों की तरफ से आवेदन प्रारंभ किया जाएगा। 9 प्रकार के सोलर पंपों पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अनुदान का लाभ पाकर किसान इसे खरीद सकते हैं। योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य है। सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग के लिए www.agriculture.up.gov.in पर ‘अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग’ लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके साथ ही किसानों को पांच हजार रुपये टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगा।

अनुदान पर सोलर पंप प्राप्त करने के लिए:

  • आवेदन:
    • 27 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।
    • विभिन्न मंडलों के लिए आवेदन की तिथियां अलग-अलग हैं।
    • आवेदन www.agriculture.up.gov.in पर ‘अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग’ लिंक पर जाकर करें।
    • 5,000 रुपये टोकन मनी जमा करना होगा।
  • पात्रता:
    • उत्तर प्रदेश का किसान होना आवश्यक है।
  • लाभ:
    • 9 प्रकार के सोलर पंपों पर अनुदान उपलब्ध है।
    • 2 एचपी पंप पर कुल 1,03,030 रुपये का अनुदान।
    • 3 से 10 एचपी पंप पर भी अनुदान उपलब्ध है।

Kusum Yojana को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप प्रदान करना है इस योजना के तहत केंद्र सरकार  व राजस्थान राज्य सरकार 3 करोड़ पेटोल और डीजल सिचाई पम्पो को सोर ऊर्जा पम्पो में बदलेगी | देश के जो किसान सिचाई पम्पो को डीज़ल या पेट्रोल की मदद से चलाते है अब उन पंपों को  इस कुसुम योजना के अंतर्गत सोर ऊर्जा से चलाया जायेगा | इस योजना के पहले चरण में देश के 1 .75 लाख पंप जो डीजल और पेट्रोल से चलते है उन्हें सोलर पैनल की सहायता से चलाया जायेगा |

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • 27 फरवरी: चित्रकूट धाम, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, कानपुर मंडल के लिए आवेदन शुरू।
  • 28 फरवरी: सहारनपुर, मुरादाबाद, अयोध्या, लखनऊ, मीरजापुर, बस्ती मंडल के लिए आवेदन शुरू।
  • 29 फरवरी: आगरा, झांसी, अलीगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़, देवीपाटन मंडल के लिए आवेदन शुरू।

अनुदान का विवरण:

पंप राज्य सरकार अनुदान  केंद्र सरकार अनुदान कुल अनुदान
2 HP DC/AC Surface Pump 59,291 रुपये 43,739 रुपये 1,03,030 रुपये
2 HP DC Submersible Pump 60,986 रुपये 43,739 रुपये 1,04,725 रुपये
2 HP AC Submersible Pump 60,705 रुपये 43,739 रुपये 1,04,444 रुपये
3 HP DC Submersible Pump 82,476 रुपये 57,157 रुपये 1,39,633 रुपये
3 HP AC Submersible Pump 81,110 रुपये 57,157 रुपये 1,38,267 रुपये
5 HP AC Submersible Pump 1,08,449 रुपये 88,050 रुपये 1,96,499 रुपये
7.5 HP AC Submersible Pump 1,47,114 रुपये 1,19,342 रुपये 2,66,456 रुपये
10 HP AC Submersible Pump 1,47,114 रुपये 1,19,342 रुपये 2,66,456 रुपये

अन्य जानकारी:

  • किसानों को 5,000 रुपये टोकन मनी ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करना होगा।
  • शेष राशि किसानों को पंप की डिलीवरी के बाद जमा करनी होगी।
  • अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग उत्तर प्रदेश या PM KUSUM योजना की वेबसाइट देखें।