धरती मां को बचाने में देश की मातृशक्ति बड़ी भूमिका निभा रही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (मन की बात)

By | February 26, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

मथुरा.   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने प्रतिभाग किया उनके साथ हजारो कार्यकर्ताओं ने मन की बात को सूना, सांसद हेमा मालिनी ने कहाकि  प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि किसान बकरी पालं करे जिससे ऊनि आय में इजाफा हो सके। प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें देश की नारी-शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो है प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता। केमिकल से हमारी धरती मां को जो कष्ट हो रहा है, जो पीड़ा हो रही है, जो दर्द हो रहा है हमारी धरती मां को बचाने में देश की मातृशक्ति बड़ी भूमिका निभा रही है। देश के कोने-कोने में महिलाएं अब प्राकृतिक खेती को विस्तार दे रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को संबोधित कर रहे थे।। हमारी धरती मां को बचाने में देश की मातृशक्ति बड़ी भूमिका निभा रही है। देश के कोने-कोने में महिलाएं अब प्राकृतिक खेती को विस्तार दे रही हैं।