
(रिपोर्ट- इशिका सिंह)
लखनऊ. वर्षा वर्मा ने बताया की लखनऊ के अस्पतालों से अंबेडकरनगर, लखीमपुर खीरी , बस्ती, गोरखपुर , गोंडा , बहराइच , अयोध्या सीतापुर, सिधौली बनारस आदि जैसे शहरों में निशुल्क एंबुलेंस एवं निशुल्क शव वाहन के सेवाओं की जरूरत उम्मीद से कहीं ज्यादा है, आप सभी के विश्वास और सहयोग से ही यह नेक कार्य संपन्न हो पा रहा है। वर्षा वर्मा कहती है, हमारी संस्था की टैगलाइन है कि किसी भी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क करें, इस बात के अस्तित्व को बनाए रखते हुए सेवा निरंतर लंबे समय से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है। अस्पतालों के डॉक्टर जो हमारी संस्था की निशुल्क सेवाओं के बारे में बखूबी जानते हैं वह अक्सर कोई जरूरतमंद तीमारदार को हमारा नंबर देकर हमारी निशुल्क सेवा के बारे में अवगत कराते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनके तीमारदार और पेशेंट को उनके गंतव्य तक पहुंचा दें हमारी संस्था और हमारी भी कोशिश रहती है कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की गुहार खाली ना जाए।
इन गाड़ियों को बुक करने के लिए किसी सोर्स की आवश्यकता नहीं है आप जरूरतमंद है सीधे दिए गए नंबर पर कॉल करें गाड़ी यदि खाली रही तो 100% आपको दी जाएगी। यह कदापि मत सोचियेगा कि किसी नेता किसी बड़े आदमी से करवाएंगे तो ही गाड़ी मिलेगी यह गाड़ी सिर्फ और सिर्फ जरूरतमंद लोगों के लिए है, किसी सोर्स की आवश्यकता नहीं है। ऐसी किसी वास्तविक सेवक लिए आप भी संपर्क कर सकते हैं । यदि आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जानते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र: वर्षा वर्मा, 831 819 3805