जेएसजी महिला युवा कबड्डी सीरीज के लिए मिर्ज़ापुर की आंचल मौर्या का चयन।

By | February 19, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में प्रो कबड्डी की तर्ज पर 20 से 26 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले जेएसजी महिला युवा कबड्डी सीरीज के लिए मिर्ज़ापुर की आंचल मौर्या का चयन हुआ है। वह उत्तर प्रदेश की एरियार पैंथर्स कबड्डी टीम से हुंकार भरेगी। इस प्रतियोगिता में देश की सर्वश्रेष्ठ 6 टीमों के बीच मुकाबला होगा। विजेता टीम को 5 लाख, उप विजेता को ढाई लाख एवं तृतीय स्थान पाने वाली टीम को एक लाख रुपये नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार सिंह ने खेल के आधार पर यूपी टीम में चयन किया। मिर्ज़ापुर कोन ब्लाक के जगापट्टी गांव निवासी स्व. शेषधर मौर्या किसान की पुत्री आंचल कबड्डी की एक बेहतरीन खिलाड़ी है।

भारत सरकार की ओर से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया खेलो में तृतीय स्थान एवं पिछले सप्ताह गाजीपुर में संपन्न हुई यूपी जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में मिर्जापुर को उप विजेता बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके पहले 2023 में पटना में आयोजित जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। तीन माह पूर्व पिता की असामयिक मृत्यु से आंचल मौर्या ने अपने खेल को विराम दे दिया था। लेकिन जिस पिता ने बेटी को ऊंचाइयों पर खेलने का सपना देखा था, उसी पिता के अरमानों को पूरा करने के लिए एक बार फिर कोच के अथक प्रयास के बाद बुलंद हौसलों के साथ ताल ठोकने उतरेगी। जनपदीय क्रीड़ा कबड्डी के सचिव खेल शिक्षक हूबलाल के प्रशिक्षण में लगातार जगापट्टी गांव से लगातार बेटियां राष्ट्रीय व प्रदेशीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद का नाम रौशन कर रही हैं। देखा जाय तो जगापट्टी गांव जनपद में कबड्डी का हब बन चुका है।